जब रहमान हुए खफा तो कपिल की हुई किरकिरी!

0

द कपिल शर्मा शो’ आए दिन अपने स्पेशल गेस्ट्स के चलते चर्चा में रहता है। लेकिन इस बार यह शो किसी दूसरे कारनों से चर्चा में है। जैसा कि आप जानते हैं कि हाल ही में इस शो पर ए आर रहमान गेस्ट के तौर पर आए थे। रहमान अपनी शांत पर्सनेलिटी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन खबरें आ रही हैं कि शो के सेट पर रहमान गुस्सा हो गए थे।

इसे भी पढ़िए :  अभिनेत्री रति अग्निहोत्री और उनके पति के खिलाफ 48.96 लाख रुपये की बिजली चोरी का मामला दर्ज

रिपोर्ट के मुताबिक, रहमान ने शो के कॉमेडियन अली असगर को उन्हें ना छूने की चेतावनी दे दी थी। अली का किरदार शो में आने वाले मेल गेस्ट के साथ फ्लर्ट करने का है। लेकिन लगता है रहमान को ये सब पसंद नहीं आया। वेब पोर्टल Bollywood News को रहमान के दोस्त ने कहा, जिस तरह इंटरव्यू हो रहा था वो रहमान की शान के खिलाफ था। आप ‘ग्रैट ग्रैंड मस्ती’ की टीम के साथ ऐसा मजाक कर सकते हैं लेकिन रहमान के साथ नहीं। कपिल शर्मा ने अपना होमवर्क भी नहीं किया था। कपिल के मुताबिक ‘रंगीला’ रहमान का पहला कंपोजीशन था और रहमान ने आशुतोष गोवारिकर की

इसे भी पढ़िए :  कपिल शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड से खुलेआम किया प्यार का इजहार, पोस्ट की तस्वीरें

हर फिल्म में म्यूजिक दिया है। दोनों ही फैक्ट्स गलत हैं। अब मुझे लगता है रहमान किसी टीवी शो में नहीं जाएंगे।’
अली असगर ने उसी पोर्टल से कहा, ‘मैं जानता हूं रहमान में और दूसरे गेस्ट्स में अंतर है। रहमान को किसी के भी छूने से दिक्कत थी। बहुत से सीन्स एडिट किए गए हैं।’

इसे भी पढ़िए :  गौरी लंकेश हत्या को लेकर ट्रोल हुए एआर रहमान, यूजर्स ने कहा- 'पाकिस्तान जाओ'