ऑस्कर विजेता संगीतकार ए. आर. रहमान आज 49 साल के हो गए हैं। इनका जन्म तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुआ था। वही उन्होंने अपने पिता से संगीत की विरासत ली, जिसके लिए आज वह जाने जाते है। उनके पिता आर.के.शेखर मलयाली फिल्मों में शिक्षा देते थे। अपने जन्मदिन को और खास बनाने के लिए उन्होंने अपने परिवार के साथ समय बिताया। उन्होंने चेन्नई में कैंसर पीड़ित अपने एक प्रशंसक से मुलाकात भी की और फेसबुक पर प्रशंसकों के साथ लाइव चैट में भी हिस्सा लिया।
संगीतकार ने संगीत की शिक्षा मास्टर धनराज से प्राप्त की। रहमान जब नौ साल के थे, तभी उनके पिता का देहांत हो गया और पैसों की खातिर परिवार वालों को वाद्ययंत्र तक बेचने पड़े। महज 11 साल की उम्र में रहमान अपने बचपन के दोस्त शिवमणि के साथ ‘रहमान बैंड रुट्स’ के लिए सिंथेसाइजर बजाने का काम करते थे। चेन्नई के बैंड ‘नेमेसिस एवेन्यू’ की स्थापना में भी रहमान का अहम योगदान रहा। रहमान पियानो, हारमोनयिम, गिटार भी बजा लेते थे।