सलमान खान देंगे भारतीय खिलाड़ियों को 11 करोड़ रुपये

0
सलमान खान

बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान ने बुधवार को रियो ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले हर ऐथलीट को 1 लाख 1 हजार रूपए का चेक देने का ऐलान किया है।भारतीय खेल के सद्भावना राजदूत सलमान खान ने ट्विटर पर लिखा,’हमारे ओलिंपिक ऐथलीट की प्रशंसा के लिए मैं उन्हें 101,000 रूपये का चेक दूंगा।’


India-in-Rio

इससे साफ होता है की वह अपनी पिछली फिल्म से काफी जुड़े हुए हैं इसलिए उन्होंने 117 एथलीट को 11,817,000 रूपये देने का ऐलान किया हैं।

इसे भी पढ़िए :  करन जौहर सोशल मीडिया पर काजोल को कर रहे हैं फॉलो, मिट रही हैं दूरियां