बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान ने बुधवार को रियो ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले हर ऐथलीट को 1 लाख 1 हजार रूपए का चेक देने का ऐलान किया है।भारतीय खेल के सद्भावना राजदूत सलमान खान ने ट्विटर पर लिखा,’हमारे ओलिंपिक ऐथलीट की प्रशंसा के लिए मैं उन्हें 101,000 रूपये का चेक दूंगा।’
As a gesture of appreciation for our Olympic athletes, I will present each one with a cheque of Rs1,01,000.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 17, 2016
इससे साफ होता है की वह अपनी पिछली फिल्म से काफी जुड़े हुए हैं इसलिए उन्होंने 117 एथलीट को 11,817,000 रूपये देने का ऐलान किया हैं।