देखिए एक्शन और हॉटनेस से भरपूर दीपिका की हॉलीवुड फिल्म XXX का ट्रेलर

0

बॉलीवुड की हॉट एण्ड सेक्सी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड फिल्म का ‘xXx: द रिटर्न ऑफ क्जेंडर केज’ के टीजर ट्रेलर आ गया है। दीपका इस ट्रेलर में अपनी हॉटनेस के साथ साथ एक्शन भी करती नजर आ रही है।
दीपिका ने ट्विटर पर ट्रेलर शेयर किया और साथ में लिखा, “बंदूकें, लड़कियां, वैश्विक प्रभुत्व, ‘एक्सएक्सएक्स : द रिटर्न ऑफ क्जेंडर केज’ का पहला टीजर ट्रेलर।”
टीजर एक मिनट, 30 सेकेंड का है। इसमें दीपिका तीन सीन में नजर आईं। शरीर से चिपके परिधान में वह किसी अफसरा से कम नहीं लग रही थीं।

इसे भी पढ़िए :  गुपचुप ढंग से रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने की सगाई!

डी.जे. कारुसो निर्देशित फिल्म ‘xXx : द रिटर्न ऑफ क्जेंडर केज’ 2002 की फिल्म ‘xXx : स्टेट ऑफ द यूनियन’ का सिक्वल है।
फिल्म में रूबी रोज, सेमुअल एल. जैकसन, डॉनी येन और टोनी जा भी हैं।

इसे भी पढ़िए :  फिल्म पद्मावती के लिये डिंपल गर्ल दीपिका ले रही है 12 करोड़ रुपये की फीस