अब कन्हैया पर कसा मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का शिकंजा

0

जेएनयू छात्रसंघ कन्हैया कुमार की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। ताजा मामला है मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के नोटिस का। कन्हैया कुमार को भोपाल हाईकोर्ट ने सेना के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ग्वालियर के वकील अवधेश सिंह ने कन्हैया के खिलाफ सेना के ऊपर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर कोर्ट में पीटिशन दाखिल किया था। इसी पर कोर्ट ने कन्हैया से 4 सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है। गौरतलब हो कि कन्हैया ने 8 मार्च को महिला दिवस पर एक छात्र सभा संबोधित करते हुए कहा था कि “आप हमें कितना बी रोकने का कोशिश कर ले लेकिन हम मानवाधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ आवाज उठाएंगे”। हम आर्ड्ब फोर्सेज स्पेशल पावर के खिलाफ आवाज उठाएगें। हांलाकि, हमारे मन में सेना के लिए सम्मान है लेकिन हम उस बारे में भी बोलेगें कि कश्मीर में भारतीय सेना के जवान महिलाओं से रेप करते हैं। आप गुजरात का उदाहरण देख सकते हैं जहां महिलाओं को मारने से पहले उनके साथ रेप किया गया।
इसी बयान को लेकर वकील भदौरिया ने कन्हैया को अपने बयान को लेकर मापी मांगने के लिए कानूनी नोटिस बेजा था। जिसका जवाब नहीं देने पर उन्होंने कोर्ट में पीआईएल दायर की।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति चुनाव: सुषमा स्वराज पर बन सकती है आम सहमति, आज सोनिया गांधी से मिलेंगे बीजेपी नेता