अगले दो सालों में केंद्रीय योजनाओं के तहत दो लाख से अधिक घरों का निर्माण कराया जाएगा: केंद्र सरकार

0

दिल्ली
सरकार ने आज लोकसभा में बताया कि पिछले दो साल में विभिन्न राज्यों में विभिन्न योजनाओं के तहत दो लाख से अधिक आवासों का निर्माण किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  धर्म, भाषा और जाति के नाम पर वोट मांगना जनप्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन: सुप्रीम कोर्ट

केंद्रीय आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने प्रश्नकाल में कहा, ‘‘पिछले दो साल में जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन (जेएनएनयूआरएम), राजीव आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 2,23,814 आवासों का निर्माण किया गया है।’’ उन्होंने कहा कि आवास और शहरीकरण के विषय राज्य सरकारों के दायरे में आते हैं। जेएनएनयूआरएम समेत उक्त योजनाओं को झुग्गीवासियों समेत शहरी गरीबों को कम कीमत के आवास एवं अन्य संबंधित सुविधाएं प्रदान करने के लिहाज से लागू किया जाता है।

इसे भी पढ़िए :  एमनेस्टी इंटरनेशनल के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज