यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में जबरदस्त घमासान मचा हुआ है। मीडिया में रिपोर्ट्स आई थी कि रीता बहुगुणा जोशी बीजेपी का दामन थाम सकती हैं। इस पर कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल हुए विजय बहुगुणा ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वे एक-दूसरे की राजनीति में दखल नहीं देते लेकिन वे बहन को समझाएंगे कि कांग्रेस का भविष्य अंधकारमय है, राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस डूब रही है।
आज तक से बातचीत में विजय बहुगुणा बोले कि वे आज रात अपनी बहन से मिलेंगे, उन्हें समझाएंगे कि कांग्रेस का भविष्य कैसे अंधेरे में है। आज सिर्फ बीजेपी ही विकल्प है। उन्होंने आगे कहा ‘मैं तो जिस कांग्रेसी से मिलता हूं, ये बात कहता हूं।’ बहुगुणा बोले कि उनकी और बहन की राजनीति अलग-अलग प्रदेशों में रही है। लेकिन वे दोनों एक-दूसरे की राजनीति में दखल नहीं देते हैं। उन्होंने अपनी बहन रीता बहुगुणा को बताया था कि किन हालात में उन्होंने कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी ज्वाइन की है।