दिल्ली: मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें अनुभवहीन बताने वाले भूपेंद्र हुड्डा को उस समय पता चलेगा जब वह सलाखों के पीछे होंगे। वह हर हाल में जेल में जायेंगे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार को बड़ा बीड़ वन में आयोजित वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सभी को बराबर का दर्जा है और यह सरकार बाप-बेटे व मां-बेटे की नहीं है और भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने कार्यकाल में किए हुए काले कारनामों से घबरा कर अनाप-शनाप बयानबाजी कर लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकषिर्त करने का प्रयास कर रहे हैं।
वहीं उन्होंने भाजपा सांसद राजकुमार सैनी के मुख्यमंत्री बनने की इच्छा पर चुटकी लेते हुए कहा कि प्रजातंत्र में हर व्यक्ति को हक है कि वह मुख्यमंत्री बनने की बात कह सकता है और भाजपा के सभी विधायकों को खुली छूट है कि आलाकमान जिसे चाहे मुख्यमंत्री बना दे। सरकार व संगठन को इस बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं है।