हरियाणा की ‘निर्भया’ पर क्यों चुप है मीडिया, सोशल मीडिया पूछ रही सवाल, पढ़ें- क्या है पूरा मामला?

0
2 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

एक महीने पहले की थी पुलिस में शिकायत

इस अपराध की क्रूरता दिल्ली के निर्भया घटना की याद ताज़ा करती है जिसको लेकर पूरे देश में आक्रोश उत्पन्न हो गया था। पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने एक महीने पहले इस शिकायत के साथ सोनीपत पुलिस से सम्पर्क किया था कि सुमित उनकी पुत्री को परेशान कर रहा है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

 

पीड़िता के रिश्तेदार ने सोनीपत में संवाददाताओं से कहा, पहले हमने मुख्य आरोपी द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत के साथ पुलिस से सम्पर्क किया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सोनीपत के पुलिस अधीक्षक अश्विन शेनवी ने आरोप का खंडन करते हुए कहा, कुछ समय पहले युवती की ओर से पुलिस को एक मौखिक शिकायत दी गई थी कि मुख्य आरोपी उससे विवाह करने के लिए कह रहा है।

इसे भी पढ़िए :  दलाई लामा को लेकर चीन ने फिर दी भारत को कड़ी धमकी, पढ़िए अब क्या कहा

लिखित शिकायत नहीं की इसलिए चुप रही पुलिस

वह एक मौखिक शिकायत थी और पुलिस थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं थी। अधिकारी ने कहा, यद्यपि बाद में शिकायतकर्ता और उसकी मां एक बार फिर थाने में आईं और कहा कि उन्होंने एक समझौता कर लिया है और पुलिस कार्रवाई की कोई ज़रूरत नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  राहुल का बीजेपी पर वार, गुजरात की बरबादी के लिए मोदी को ठहराया ज़िम्मेदार

 

शेनवी ने कहा कि डीएसपी (मुख्यालय) सोनीपत मुकेश के नेतृत्व वाली एक एसआईटी मामले की जांच कर रही है। इसमें एक स्थानीय एसएचओ, सीआईए निरीक्षक और एक महिला पुलिस अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पीड़िता दलित समुदाय से थी, आरोपी के ख़िलाफ़ अनुसूचित जाति अत्याचार रोकथाम क़ानून के प्रावधानों के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

 

शेनवी ने कहा कि जांच के दौरान केवल दो व्यक्तियों की संलिप्तता सामने आई और दोनों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक नवदीप विर्क ने कहा कि पीड़ित परिवार ने छह और व्यक्तियों के नाम शनिवार शाम को दिए और और अपराध में उनकी संलिप्तता का संदेह व्यक्त किया।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के बाद अब बेनामी संपत्तियों पर है मोदी सरकार की नजर, जल्द होगी कार्रवाई

 

यह पता लगाने के लिए परिवार का एक पूरक बयान दर्ज किया गया है कि जो नामित किए गए हैं क्या वे वास्तव में लिप्त थे। इन छह व्यक्तियों में से पांच मुख्य आरोपी सुमित के रिश्तेदार हैं। एक और भी किसी तरह से आरोपी से संबंधित है।पुलिस ने 24 वर्षीय सुमित और 28 वर्षीय विकास को बलात्कार, हत्या और अपहरण के आरोपों में गिरफ़्तार किया है।

2 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse