हरियाणा की ‘निर्भया’ पर क्यों चुप है मीडिया, सोशल मीडिया पूछ रही सवाल, पढ़ें- क्या है पूरा मामला?

0
3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

हरियाणा में क़ानून व्यवस्था चौपट: विपक्ष

पुलिस ने बताया कि सुमित पीड़िता का परिचित था और कथित तौर पर उस पर विवाह करने के लिए दबाव बना रहा था। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया था। वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को आरोप लगाया कि राज्य में क़ानून एवं व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है और भाजपा सरकार अपराध के बढ़ते ग्राफ पर लगाम लगाने में असफल रही है।

इसे भी पढ़िए :  लालू प्रसाद ने बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना, कहा गाय दूध देती है वोट नहीं

 

उन्होंने युवती से सामूहिक बलात्कार और हत्या में शामिल दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना जहां भी होती है वह मानवता के लिए शर्म की बात है। पीड़िता के शव की पहचान उसकी मां ने उसके कपड़ों के आधार पर की। पीड़िता की मां ने पुलिस को दिए एक बयान में कहा, वह उस पर विवाह करने के लिए दबाव डाल रहा था और उसे धमकाता था। एक सप्ताह पहले जब वह काम से लौट रही थी, उसने उसे रोक लिया। जब उसने विरोध किया तो उसने धमकाया और उसे अपशब्द कहे। युवती ने उसे चांटा मार दिया और घर आ गई। सुमित एक निजी नौकरी करता था, विकास एक कार मैकेनिक के तौर पर काम करता था।

इसे भी पढ़िए :  भारत में पहली बार पढ़ाया जाएगा जनसंहारों का इतिहास, सिलेबस में हुआ शामिल, जानिए सबसे पहले कहां पढ़ाया जाएगा

 

पूरी खबर के लिए अगली स्लाइड पर क्लिक करें

3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse