बिहार में मिली 188 लाख की नकदी। पढ़िए और कहां से कितने मिले

0
बिहार में
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

देश के कई बड़े हिस्सों में बड़े नोटों की खेप की बरामदगी का सिलसिला जारी है। रुपयों के पकड़े जाने के बाद कोई उनका हिसाब नहीं दे पा रहा है।बिहार में दो जगहों पर 188 लाख की नकदी बरामद हुई।वहीं कोलकाता में कूड़ेदान से दो बोरियां बरामद हुईं जिसमें 500 और 1000 रुपये के चिथड़े थे।हिमाचल प्रदेश में पुलिस ने दो कारों से पांच सौ और हजार के नोट बरामद किए।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी का सपा के किसी नेता से संपर्क से इनकार, कहा बदनाम करने की साजिश

संत कबीर नगर में पुलिस ने एक कार का पीछा कर के एक डॉक्टर को पकड़ा। उसके पास से 35 लाख की नकदी बरामद हुई।हरैया में चेकिंग के दौरान गोरखपुर की तरफ़ जा रही एक कार को रोका गया तो चालक गाड़ी लेकर फ़रार होने लगा।पुलिस ने कार का पीछा कर उसे पकड़ लिया। गाड़ी की तलाशी ली गई तो डिग्गी में से 35 लाख की नकदी बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम ओमप्रकाश सिंह बताया।वहीं छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक कार से पुलिस ने पांच सौ व एक हजार के 26।50 लाख रुपये के नोट जब्त किए हैं।

इसे भी पढ़िए :  अनिल कुंबले बने टीम इंडिया के नए हेड कोच

बिहार के किशनगंज में व्यवसाई निर्मल अग्रवाल को शनिवार की रात 90 लाख रुपयों के साथ गिरफ़्तार किया गया।सभी नोट 500,1000 के थे। निर्मल ने बताया कि वह सिलिगुढ़ी में रुपये जमा कराने जा रहे थे।वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि कार के आगे चल रही दो बाइक पर भी भरे हुए बैग थे, लेकिन पुलिस को देखते ही वे भाग निकले। रेलवे सुरक्षा बल ने रविवार को दानापुर रेलवे स्टेशन पर दानापुर-उधना एक्सप्रेस की एसी बोगी से 98 लाख रुपयों सहित दो महिलाओं को हिरासत में लिया है।
अगले पेज पर पढ़िए- बच्चों को कूड़ेदान में क्या मिला?’

इसे भी पढ़िए :  मोदी की तस्वीर पर केजरीवाल ने उठाए थे सवाल, Paytm ने दिया यह करारा जवाब
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse