बिहार में मिली 188 लाख की नकदी। पढ़िए और कहां से कितने मिले

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

कोलकाता में कूड़ेदान से दो बोरी नोट बरामद हुए हैं। मामला यादवपुर इलाके के गोल्फ़ ग्रीन इलाके का है।रविवार सुबह गोल्फ़ ग्रीन के गोल्फ़ क्लब रोड पर कूड़ेदान में से कूड़ा चुनने पहुंचे कुछ बच्चों की नज़र 500 व 1000 के फटे नोट के टुकड़ों पर पड़ी जो दो बोरियों में भरे थे। पुलिस ने नोटों से भरी बोरी को कब्जे में ले लिया।जांच करके पता लगाया जा रहा है कि ये नोट असली हैं नकली

इसे भी पढ़िए :  पेरिस समझौते पर भारत की सहमति से खुश हुए ओबामा, थपथपाई पीएम मोदी की पीठ

उधर हिमाचल प्रदेश के बनीखत में रविवार को चेक नाके के दौरान दो लक्जरी गाड़ियों से 500 और 1000 रुपये के नोट बरामद किए गए।चंबा की एक गाड़ी से 21 लाख 79 हजार रुपये बरामद किए गए। वहीं पंजाब के अमृतसार की एक गाड़ी से 85 हजार रुपये बरामद किए गए।

इसे भी पढ़िए :  आतंकी हमले में घायल CRPF जवान की मौत
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse