1 जुलाई से पूरे देश में लागू हो चुके गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स (GST) बिल को लेकर जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। जब मार्शल्स ने संदन में हंगामे को नियंत्रित करने की कोशिश की तो विधायक रशीद इंजिनियर मार्शल्स से ही झड़प कर बैठे। सदन में GST बिल को मंजूरी देने पर चर्चा चल रही थी। स्थिति को नियंत्रण से बाहर पाकर स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अलावा पूरे देश में GST लागू हो गया है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया था कि अगले 3-4 दिन में यह जम्मू-कश्मीर में भी लागू कर दिया जाएगा।
Ruckus in Jammu and Kashmir assembly over #GST bill. Assembly adjourned till 02:30 pm pic.twitter.com/0GL9eIcTvR
— ANI (@ANI_news) July 4, 2017
वहीं राज्य में विपक्षी पार्टी के नेता उमर अब्दुल्लाह ने महबूबा मुफ्ती सरकार को GST लागू करने के परिणामों को भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा था। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते शुक्रवार को आधी रात से देश में एक कर व्यवस्था की शुरुआत की थी।