पिछले दिनों खबरे थी की कर्नाटक के शिक्षा मंत्री तनवीर सैत टीपू जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर अपने मोबाइल में लड़कियों की अश्लील तस्वीरें देखते कैमरे में कैद हुए थे। इस विवाद से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया था। जिसके बाद अब सैत ने अब विडियो बनाने वाले टीवी पत्रकार और कैमरामैन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पत्रकार के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 504 (शांति भंग या भड़काने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री के सिद्दारमैया ने कहा, ‘मुझे अभी इस बारे में जानकारी नहीं है। मैं कुछ भी बोलने से पहले सैत से बात करूंगा। लेकिन मैं किसी का साथ नहीं दे रहा। मैं मामले की जांच कराने के बाद ही ऐक्शन लूंगा।’
वहीं विडियो पर सफाई देते हुए सैत ने गलती मानने से इनकार किया और कहा कि वह सिर्फ मोबाइल पर आए वॉट्सऐप मैसेज को देख रहे थे।
जेडी(एस) पार्टी के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कहा, ‘मीडिया में आए विडियो में सैत अश्लील तस्वीरें देखते हुए दिख रहे हैं। सिद्दारमैया अपने मंत्री को क्लीन चिट देने की बजाय मामले की जांच कराएं। अब तो मीडिया पर केस दर्ज करा दिया गया है।’