साइबर कैफे में चल रहा था पॉर्न देखने का खेल, 65 किशोर गिरफ्तार

0
पॉर्न
प्रीतकतमक इमेज
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

हैदराबाद पुलिस ने शहर के अलग अलग इलाकों में स्थित साइबर कैफे में 65 किशोरों को पॉर्न देखते हुए पकड़ा है। अभिभावकों ने पोलिकके से शिकायत की थी कि उनके बच्चे स्कूल के काम के बहाने से साइबर कैफे जाते हैं और इंटरनेट पर ज़रूरत से ज़्यादा समय बिताते हैं। जिसके बाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में 65 किशोरों को पॉर्न देखते हुए पकड़ा गया।

इसे भी पढ़िए :  IPL10: गंभीर ने डेविड वॉर्नर से ऐसे लिया बदला

 

पुलिस अब इन किशोरों कि उनके माता-पिता की एक साथ काउंसिलिंग करेगी। पुलिस में शिकायत करने वाली एक महिला सलमा सुल्तान ने बताया कि उसका बेटा उससे यह कहकर पैसे लेकर जाया करता था कि उसे इंटरनेट से स्कूल के प्रोजेक्ट के लिए काम करना है। मुझे नहीं पता कि क्या चल रहा था लेकिन वह लंबे समय तक घर से बाहर रहता था।लगातार शिकायत मिलने से पुलिस ने लगभग 100 इंटरनेट कैफो की छानबीन की तो, इस छानबीन में पाया कि बच्चे अश्लील साइट को ब्राउज कर रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  एक किस ने बचाई प्रेम कहानी, वरना लव स्टोरी का हो जाता THE END

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse