हैदराबाद पुलिस ने शहर के अलग अलग इलाकों में स्थित साइबर कैफे में 65 किशोरों को पॉर्न देखते हुए पकड़ा है। अभिभावकों ने पोलिकके से शिकायत की थी कि उनके बच्चे स्कूल के काम के बहाने से साइबर कैफे जाते हैं और इंटरनेट पर ज़रूरत से ज़्यादा समय बिताते हैं। जिसके बाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में 65 किशोरों को पॉर्न देखते हुए पकड़ा गया।
पुलिस अब इन किशोरों कि उनके माता-पिता की एक साथ काउंसिलिंग करेगी। पुलिस में शिकायत करने वाली एक महिला सलमा सुल्तान ने बताया कि उसका बेटा उससे यह कहकर पैसे लेकर जाया करता था कि उसे इंटरनेट से स्कूल के प्रोजेक्ट के लिए काम करना है। मुझे नहीं पता कि क्या चल रहा था लेकिन वह लंबे समय तक घर से बाहर रहता था।लगातार शिकायत मिलने से पुलिस ने लगभग 100 इंटरनेट कैफो की छानबीन की तो, इस छानबीन में पाया कि बच्चे अश्लील साइट को ब्राउज कर रहे थे।
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश