Use your ← → (arrow) keys to browse
पुलिस ने उन साइबर कैफेज़ के खिलाफ भी कम से कम 16 मामले दर्ज किया हैं जहां ये किशोर पॉर्न देखते हुए पकड़े गए हैं। इन साइबर कैफों पर सिक्योरिटी कैमरा नहीं लगाने, ग्राहक की पार्याप्त जानकारी ना लेने, नाबालिगों को पोर्न देखने देना तक शामिल है। इसके अलावा कैफे ऑनरों के खिलाफ पुलिस ने 30 मामले दर्ज किए हैं। इसके अलावा चिंता की बात ये भी कि बच्चे पोर्न के अलावा हिंसा से जुड़े वीडियो और साइट देखते रहे हैं जिसमें आईएसआईएस द्वारा प्रचारित सामग्री, सिर कलम करने की घटनाएं शामिल हैं।
Use your ← → (arrow) keys to browse