हैदराबाद: रविवार को हैदराबाद के रहमतनगर इलाके में 18 महीने का एक बच्चा तीसरी मंज़िल से खेलते हुए अचानक नीचे गिर गया, जिस वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है, यतीश वेंकटी नाम का बच्चा बालकनी में से फिसल कर ग्रिल से नीचे गिर गया।वेंकटी सत्यनारायन का छोटा बेटा था। सत्यनारायन माधवपुर में एक तकनीकी विशेषज्ञ है और उनकी पत्नी त्रिपुरा, गृहणी हैं। पुलिस ने बताया कि जिस वक्त बच्चा गिरा उस समय बच्चे की माँ किचन में काम कर रही थी, पिता बाथरुम में थे।वेंकटी अपने भाई के साथ हॉल में खेल रहा था। कुछ समय तक जब त्रिपुरा ने वेंकटी को आसपास नहीं देखा तो वह इधर उधर उसे ढूंढने लगी और तभी उसकी नज़र स्वींमिंग पूल पर पड़ी जहां वेंकटी गिरा हुआ था। ज़मीन पर खून फैला हुआ था। गिरने से बच्चे के सर पर काफी चोट आई थी। उसे तुरंत पास के अस्पताल पहुँचाया गया जहां बच्चे ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया।