जल्द ही भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारें!

0

सैन फ़्रांसिस्को:नितिन गडकरी ने अमेरिका के सेन फ्रांस्सिको में टेस्ला के प्लांट का दौरा किया। उन्होंने कंपनी को भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनियों के साथ ज्वांइट वेंचर बनाने की भी पेशकश की ताकि देश में पॉल्युशन फ्री रोड ट्रांसपोर्ट बढ़ावा दिया जा सके। खासकर कॉमर्शियल और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इसका फायदा होगा। टेस्ला के सीनियर अफसर ने भी यह स्वीकार किया है कि ग्लोबल मार्केट तक पहुंच बनाने के लिए कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग सेंटर अमेरिका से बाहर होना चाहिए। उन्होंने इस मामले में सहयोग की भारतीय पेशकश की सराहना की और कहा कि भविष्य में सही समय पर वह इस बारे में विचार करेंगे। इससे पहले पीएम भी इसके दौरे पर गए थे। जिसके बाद उनका का मानना है कि टेस्ला मोटर्स  देश को प्रदूषण मुक्त सड़क परिवहन शुरू करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।

इसे भी पढ़िए :  फेसबुक ने लॉन्च किया नया फिचर, जाने क्या है इसके फायदे