वीडियो में देखिए – बीफ के शक में मुस्लिम महिलाओं को सरेआम पीटा, देखती रही पुलिस

0

मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश के मंदसौर में बीफ के शक में दो मुस्लिम महिलाओं से मारपीट करने की घटना सामने आई है। जब गौरक्षक महिलाओं से मारपीट और गाली गलौच कर रहे थे तो पुलिस वाले भी वहां खड़े थे। घटना मंदसौर के रेलवे स्टेशन की है। मारपीट के दौरान रेलवे स्टेशन पर काफी संख्या में लोग भीड़ के रूप में मौजूद थे। लोग तमाशबीन बनकर वहां देखते रहे, उन्होंने महिलाओं को मारपीट कर रहे लोगों से छुड़ाने की कोशिश नहीं की। पूरा माजरा देख रहे लोग वीडियो बनाने में मशगूल थे। घटना के सामने एक वीडियो में महिलाओं के साथ गौरक्षकों के मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। वहां पुलिस भी मौजूद है। पुलिस ने बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ से दोनों महिलाओं को नहीं छुड़ा पाई।

इसे भी पढ़िए :  स्वामी के बयानों पर बोले पीएम, ‘कोई भी पार्टी से बड़ा नहीं’

पुलिस रेलवे स्टेशन पर दोनों महिलाओं को गिरफ्तार करने पहुंची थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये दो महिलाएं बेचने के लिए भारी मात्रा में बीफ लेकर आ रही हैं। पुलिस द्वारा दोनों महिलाओं को पकड़े जाने के बाद भी स्टेशन पर मौजूद भीड़ महिलाओं के साथ मारपीट करती रही। वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ ने महिलाओं को घेर रखा है और वे गौ माता की जय के नारे लगा रहे हैं। महिलाओं को थप्पड़ और घूसे मारे जा रहे हैं। पुलिस के सामने भीड़ महिलाओं के साथ आधे घंटे तक मारपीट करती रही।

इसे भी पढ़िए :  मुंबई की डिजिटल मीडिया कंपनी ने महिलाओं को दिया तोहफा, पीरियड के पहले दिन मिलेगी छुट्टी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिलाओं के पास 30 किलो मीट मिला है। साथ ही पुलिस ने दावा किया है कि स्थानीय डॉक्टरों की जांच में सामने आया है कि मीट भैंस का था ना कि गाय का। हालांकि, दोनों महिलाओं के खिलाफ अभी भी कार्रवाई की जाएगी क्योंकि उनके पास मीट बेचने का परमिट नहीं था। लेकिन पुलिस ने महिलाओं के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया। राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा , ‘कोई भी कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता। इसकी जांच की जाएगी।’

इसे भी पढ़िए :  गौहत्या पर सामने आया बीजेपी का सौतेला रवैया, कहा सरकार बनी तो नाॅर्थ ईस्ट में बीफ नहीं होगा बैन

देखिए ये पूरा वीडियो-