चैम्पियंस ट्रॉफी : नॉकआउट मुकाबले में पाकिस्तान की बैटिंग शुरू, टारगेट है 237 रन

0
पाकिस्तान

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में एक और मुकाबले की संभावनाएं अभी खत्म नहीं हुई हैं. यह काफी कुछ आज के मैच पर निर्भर करेगा. ग्रुप-बी से जहां टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, वहीं इस ग्रुप से दूसरी सेमीफाइनलिस्ट टीम का फैसला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कार्डिफ में खेले जा रहे मैच से होगा. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है. श्रीलंका टीम पहले बैटिंग करते हुए 49.2 ओवर में 236 रन बनाकर आउट हो गई. श्रीलंका ने सात रन (161 से 167) तक में तीन विकेट खो दिए और उसकी पारी लड़खड़ा गई. जवाब में पाकिस्तान ने 3.2 ओवर में 14 रन बना लिए हैं. अजहर अली (0) और फखर जमान (13) क्रीज पर हैं. अजहर को पहले ही ओवर में शून्य के स्कोर पर जीवनदान मिला, जब दनुष्का गुणातिलका ने उनका कैच टपका दिया.

इसे भी पढ़िए :  इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में श्रीलंका को 10 वीकेट से हराया

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम के लिए पारी की शुरुआत अजहर अली और फखर जमान की जोड़ी ने की. श्रीलंका के लिए गेंदबाजी की कमान स्टार गेंदबाज यॉर्कर किंग लसिथ मलिंगा ने संभाली. पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही मलिंगा को विकेट मिलने जा रहा था, लेकिन दनुष्का गुणातिलका ने पॉइंट पर उनका कैच टपका दिया. यह ओवर मैडन रहा. दूसरे ओवर में सुरंगा लकमल ने दो रन दिए. तीसरे ओवर में जमान ने मलिंगा को लगातार दो चौके जड़ दिए. फिर पांचवीं गेंद पर एक और चौका लगाते हुए ओवर में 12 रन ठोक दिए.

इसे भी पढ़िए :  299 रनों पर सिमटी न्यूजीलैंड की पारी