राहुल गांधी ने अपनी ही पार्टी के नेता को बताया गलत, पढ़िए क्या कहा

0
राहुल

बेंगलुरु : बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने जहां मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला, वहीं अपनी ही पार्टी के पूर्व सांसद द्वारा सेना प्रमुख पर की गई टिप्पणी पर भी उन्होंने चुप्पी तोड़ी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित के बयान की निंदा करते हुए कहा, ‘यह बिल्कुल गलत है। आर्मी चीफ के बारे में राजनीतिक लोगों को कॉमेंट करने की जरूरत नहीं है।’ बता दें कि संदीप दीक्षित के बयान के बाद चारों तरफ उनकी आलोचना हो रही है। विवाद को बढ़ता देख कांग्रेस पार्टी ने भी खुद को दीक्षित के बयान से अलग कर लिया था।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट से आसाराम बापू को झटका

बता दें कि कांग्रेस नेता और दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पूर्व सांसद ने सेना प्रमुख को ‘सड़क का गुंडा’ कह डाला। पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा की सीमा पर बयानबाजी के संदर्भ में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने यह तुलना कर डाली। बाद में गलती का अहसास होने पर उन्होंने माफी मांग ली। किरकिरी से बचने के लिए कांग्रेस पार्टी ने संदीप दीक्षित के बयान से खुद को अलग करने में देरी नहीं की। पार्टी नेता मीम अफजल ने आर्मी चीफ के लिए इस तरह की बयानबाजी पर अफसोस जताया।

इसे भी पढ़िए :  कॉमेडियन कपिल शर्मा ने मोदी से पूछा, क्या यहीं हैं अच्छे दिन ? आखिर क्यों ?

क्या कहा था संदीप दीक्षित ने
संदीप दीक्षित ने कहा था, ‘हमारी सेना सशक्त है। जब भी पाकिस्तान हरकत करता है, सेना उसका जवाब देती है, यह सबको मालूम है। वह दूसरी बात है कि आज के प्रधानमंत्री, आज लोग इस बात को ज्यादा जोर से चिल्लाते हैं, लेकिन हमारी सेना सशक्त है और हमेशा हमने सीमा पर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। आज की बात नहीं, यह पिछले 70 साल से चला आ रहा है। पाकिस्तान एक ही चीज कर सकता है कि इस तरह की ऊल-जुलूल चीजें करे, बयानबाजी करे। खराब तब लगता है जब हमारे थल सेना अध्यक्ष सड़क के गुंडे की तरह अपने बयान देते हैं। पाकिस्तान का दे तो दे…वह तो हैं हीं। पाकिस्तान फौज में क्या रखा है, वे तो माफिया टाइप के लोग हैं, लेकिन हमारे सेना अध्यक्ष भी इस तरह के बयान क्यों देते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  अलगाववादियों के प्रस्तावित मार्च को देखते हुए कश्मीर में फिर से कर्फ्यू