GST पर शुरुआत में हो सकती हैं दिक्कतें- वेंकैया नायडू

0
वेंकैया नायडू
फाइल फोटो

बहुत जल्द भारत में जीएसटी लागू होने वाली है। जिसपर शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू ने बात करते हुए कहा कि GST लागू होने के शुरुआत में लोगों को समस्याओं का समना करना पड़ सकता है। ऐसा पहली बार हुआ है जब मोदी सरकार के किसी मंत्री ने जीएसटी को लेकर समस्याओं की बात की है। वरना केंद्र सरकार हमेशा से जीएसटी को लेकर आश्वस्त होती आई है।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात के हीरा व्यापारी द्वारा 6000 करोड़ रुपये सरेंडर करने वाली खबर निकली फर्जी, यहां पढ़ें पूरा सच

 

वेंकैया नायडू ने हालांकि उन समस्याओं के हल के बारे में भी बात कि है। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद उपजने वाले समस्याओं को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा। और जीएसटी काउंसिल उन समस्याओं को हल करने की कोशिश करेगी।

बता दें कि जीएसटी 30 जून को आधी रात से पूरे देश में लागू होने वाली है। जम्मू-कश्मीर को छोड़कर देश के सभी राज्यों में जीएसटी अधिनियम पारित कर दिया गया है। जिसे लेकर पूरे देश में असंजस का माहौल है। व्यापारियों से लेकर आम आदमी तक नए टैक्स नीति को लेकर कई सवाल हैं।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आशुतोष को ऐसा क्या कह दिया कि मच गया बवाल, देखिए वीडियो

 

जीएसटी से देश में आने वाले बदलावों के बारे में सारी बातें किसी को भी स्पष्ट पता नहीं है। ऐसे में जीएसटी के लागू हो जाने के बाद ही लोगों के सवालों के उत्तर और इसके परिणाम सामने आएंगे।

इसे भी पढ़िए :  वाराणसी में सोनिया गांधी का रोड शो, 10 हजार बाइकर्स भी होंगे शामिल