GST पर शुरुआत में हो सकती हैं दिक्कतें- वेंकैया नायडू

0
वेंकैया नायडू
फाइल फोटो

बहुत जल्द भारत में जीएसटी लागू होने वाली है। जिसपर शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू ने बात करते हुए कहा कि GST लागू होने के शुरुआत में लोगों को समस्याओं का समना करना पड़ सकता है। ऐसा पहली बार हुआ है जब मोदी सरकार के किसी मंत्री ने जीएसटी को लेकर समस्याओं की बात की है। वरना केंद्र सरकार हमेशा से जीएसटी को लेकर आश्वस्त होती आई है।

इसे भी पढ़िए :  मायावती ने साधा पीएम पर निशाना- दूध के धुले नहीं प्रधानमंत्री मोदी

 

वेंकैया नायडू ने हालांकि उन समस्याओं के हल के बारे में भी बात कि है। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद उपजने वाले समस्याओं को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा। और जीएसटी काउंसिल उन समस्याओं को हल करने की कोशिश करेगी।

बता दें कि जीएसटी 30 जून को आधी रात से पूरे देश में लागू होने वाली है। जम्मू-कश्मीर को छोड़कर देश के सभी राज्यों में जीएसटी अधिनियम पारित कर दिया गया है। जिसे लेकर पूरे देश में असंजस का माहौल है। व्यापारियों से लेकर आम आदमी तक नए टैक्स नीति को लेकर कई सवाल हैं।

इसे भी पढ़िए :  लोकसभा में मोदी ने खड़गे को दिया जवाब, 'हम कुत्तों वाली परंपरा में नहीं पले-बढ़े'

 

जीएसटी से देश में आने वाले बदलावों के बारे में सारी बातें किसी को भी स्पष्ट पता नहीं है। ऐसे में जीएसटी के लागू हो जाने के बाद ही लोगों के सवालों के उत्तर और इसके परिणाम सामने आएंगे।

इसे भी पढ़िए :  2000 के नोट वाली गुलाबी साड़ी ने मचाई धूम, सिर्फ 160 रुपये की साड़ी बनी महिलाओं की पहली पसंद