चेन्नै :सलेम से चेन्नै आ रही एक ट्रेन से 342 करोड़ रुपए के नोट गायब हो गए। जीआरपी अधिकारियों के अनुसार ये नोट 226 बक्सों में लाए जा रहे थे। इनमें से दो बक्से टूटी-फूटी हालत में मिले हैं। इनमें से कुछ रुपए भी इधर-उधर बिखरे पड़े थे।ट्रेन के जिस कोच में रुपए से भरे ये बक्से रखे थे उसकी छत में छेद पाया गया है। जीआरपी के अधिकारियों ने बताया कि यह एक मालगाड़ी थी इसलिए मामला आरपीएफ के अंतर्गत आता है। आरपीएफ ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इस जांच में जीआरपी भी आरपीएफ का साथ दे रही है।