डीएसपी आत्महत्याकांड में आरोपी मंत्री, जार्ज ने दिया इस्तीफा

0

दिल्ली
कर्नाटक के नगर एवं विकास मंत्री के. जे जार्ज ने एक पुलिस उपाधीक्षक की कथित आत्महत्या के सिलसिले में अपने और दो शीर्ष पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का अदालती निर्देश आने के कुछ देर बाद आज इस्तीफा दे दिया।

डीएसपी की कथित आत्महत्या के मामले को लेकर पिछले कुछ दिनों से राज्य विधानसभा में भारी हंगामा हुआ है।

कोडागु जिले में मादीकेरी स्थित एक स्थानीय अदालत ने एक निजी फौजदारी शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश जारी किए। जिसके कुछ देर बाद जार्ज ने इस्तीफा दे दिया। यह शिकायत मृत पुलिस अधिकारी एमके गणपति के बेटे नेहाल ने दर्ज कराई थी। उन्होंने अपने पिता को आत्महत्या के लिए कथित तौर पर उकसाये जाने के चलते अदालत से अनुरोध किया था कि पुलिस को मंत्री और दो अधिकारियों के खिलाफ जांच करने का निर्देश दिया जाए। बेंगलुरू विकास मंत्री जार्ज ने कहा, ‘‘मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है..यह मुख्यमंत्री पर निर्भर है कि वह इसे स्वीकार करें या ना करें। ’’ उन्होंने कहा कि उन्होंने निष्पक्ष जांच का मार्ग प्रशस्त करने के लिए यह कदम उठाया है।

इसे भी पढ़िए :  पटना: सिवान के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन को HC से मिली जमानत

जार्ज ने कहा कि उनकी अंतरआत्मा साफ है। ‘‘मैंने किसी को प्रताड़ित नहीं किया..मैं इसमें पाक साफ साबित होउंगा।’’ मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि जॉर्ज ने ‘‘स्वेच्छा’’ से इस्तीफा दिया है। ‘‘ हालांकि इसकी जरूरत नहीं थी। जॉर्ज ने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है। मैंने इसे स्वीकार कर लिया है.. उन्होंने नैतिक आधार पर त्याग पत्र दिया है।’’ मुख्यमंत्री ने यह बातें कैबिनेट बैठक से बाहर निकलते हुए कहीं जो अदालत के आदेश के बाद बुलाई गई थी जिसने अचानक से विवाद में नया मोड़ ला दिया है। इस विवाद की वजह से कांग्रेस को मुश्किल में है।

इसे भी पढ़िए :  आदिवासियों के लिए एक तिहाई से ज्यादा नहीं खर्च कर पाई मोदी सरकार

आपको हम बता दें कि मंगलूर के पुलिस उपाधीक्षक एमके गणपति का शव सात जुलाई को मदीकेरी स्थित एक लॉज के एक कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया गया था। यह कठोर कदम उठाने से पहले उन्होंने एक स्थानीय टीवी चैनल से कहा था कि यदि उन्हें कुछ होता है तो मंत्री और खुफिया विभाग के महानिरीक्षक एएम प्रसाद तथा पुलिस महा निरीक्षक, लोकायुक्त, प्रणब मोहंती जिम्मेदार होंगे।

इसे भी पढ़िए :  कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा के बेटे की गाड़ी ने युवक को कुचला, शिकायत दर्ज