अमृतसर: डॉक्टर भी हैरान हैं कि आखिर ये आदमी अपने पेट में 40 छुरे लेकर जिंदा कैसे था ? एक अजीबोगरीब मामले में डॉक्टरों की एक टीम ने यहां सर्जरी कर एक पेशंट के पेट में 40 छुरे निकाले। उसका इलाज करने वाले डॉ. जतिंदर मलहोत्रा ने बताया कि 42 वर्षीय पुलिस कॉन्स्टेबल जरनैल सिंह (बदला हुआ नाम) को कमजोरी और पेट में शिकायत के बाद हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। पत्रकारों से बातचीत करते हुए शुक्रवार को कॉरपोरेट हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मलहोत्रा ने बताया, ‘पेशंट के अल्ट्रासाउंड से उसके पेट में सूजन की बात पता चली। उसकी बीमारी का पता लगाने के लिए डॉक्टरों ने एन्डॉस्कपी की जिसमें पता चला कि उसके पेट में कुछ चाकू हैं।’
इसे भी पढ़िए – जैसलमेर से पाकिस्तानी जासूस गिरफ़्तार, नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप
उन्होंने कहा कि इसके बाद उसके पेट का सीटी स्कैन कराया गया। जिसमें उसके पेट में कई चाकू होने की बात सामने आई। जब पेशंट से इस बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह किसी मानसिक समस्या से जूझ रहा है और इसी के कारण उसने पिछले दो माह में अलग-अलग साइज के 40 चाकू छुरे निगल लिए। सर्जन, फिजिशंस और क्रिटिकल केयर डॉक्टरों ने उसकी सर्जरी की। डॉक्टरों की टीम में डॉ. बी.बी. गोयल, डॉ. राजिंदर रंजन, डॉ. आरती मलहोत्रा और डॉ. जतिंदर स्वयं शामिल थे। उन्होंने बताया कि कुछ चाकू खुले हुए थे, कुछ जंग के कारण टूट गए थे और कुछ आधे खुले हुए थे। डॉ. जतिंदर ने बताया कि मेरे 20 साल के कार्यकाल में यह अब तक की सबसे खतरनाक सर्जरी थी।