छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की बहू ऋचा को स्टॉल लगाकर सब्जी बेचते देख लोग अचरज में पड़ गए। शहर के संजय बाजार में लगाए उनके स्टॉल की पूरी सब्जी महज दस मिनट में ही बिक गई। लोगों में इस बात का कौतूहल रहा कि आखिर पूर्व मुख्यमंत्री की बहू सब्जी क्यों बेंच रही हैं। बाद में पता चला कि बढ़ती महंगाई का विरोध करने के लिए उनकी ओर से यह अनूठा तरीका अपनाया गया। संजय बाजार में सब्जी बेचने के बाद ऋचा दूसरे स्थान पर इसी तरह विरोध प्रदर्शन करने चली गईं।
जब संजय बाजार में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की बहू ऋचा पहुंचीं तो वहां दो स्टॉल लगे। एक स्टॉल का नाम मौजूदा मुख्यमंत्री रमन सरकार के नाम रखा गया तो दूसरे का नाम जोगी जनता। रमन सरकार के स्टॉल की सब्जी का दाम महंगा था तो जोगी जनता स्टॉल पर रियायती दर पर मिल रही थी। सब्जी, टमाटर और दाल बिक्री की व्यवस्था दोनों स्टॉल पर रही। सस्ते दर पर सब्जी मिलता देख लोग जोगी जनता स्टॉल के सामने खरीदारी के लिए लाइन लगा लिए। जिससे दस मिनट के अंदर पूरी सब्जी बिक गई। वहीं महंगे रेट के चलते रमन सरकार के स्टॉल पर लोग झांकने तक नहीं गए। अलग-अलग रेट पर सब्जी बेचकर पूर्व मुख्यमंत्री की बहू ऋचा जनता को संदेश देना चाह रहीं थीं कि मौजूदा रमन की भाजपा सरकार महंगाई रोकने में विफल है।
ऋचा ने बताया कि इस तरह से अनोखा विरोध प्रदर्शन पूरे प्रदेश में होगा। ताकि जनता रमन सरकार की जनविरोधी नीतियों से वाकिफ हो सके। बदले में जोगी जनता की सरकार बने। जिससे पूरे प्रदेश को करमुक्त बनाते हुए आम जनता के लिए उपयोगी वस्तुओं की कीमतें कम कराई जा सकें।
































































