शिवसेना नेता संजय राउत ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के उस बयान पर तंज कसा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान ने अगर उकसाया तो वह दुश्मन की आंखें निकाल कर उसके हाथ में डाल देंगे। राउत ने मंगलवार को कहा, ‘रक्षा मंत्री ने कहा, अगर पाक आंख उठाकर देखेगा हम पर तो उसकी आंख फोड़कर हाथ में दे देंगे। मेरा सीना गर्व से फूल गया। आज हमने देखा कि जवानों के 2 ठिकानों पर हमला हुआ। पीएम को रक्षा मंत्री से कहना चाहिए, जाओ और पाकिस्तान की आंख फोड़ कर लाओ।
बता दें कि गोवा के एल्डोना विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने शनिवार को कहा था, ‘हम लड़ने के लिए बेचैन नहीं होते, लेकिन यदि किसी ने देश पर बुरी नजर डाली तो हमारे पास इतनी ताकत है कि हम दुश्मन की आंख निकालकर उसके हाथ में रख देंगे।’ पर्रिकर के इसी बयान पर संजय राउत ने तंज कसा है।
अगले पेज पर देखें वीडियो