गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह 5.30 बजे ही जम्मू के पास नगरोटा में कुछ आतंकवादी जवानों की यूनिट में घुस गए। सांबा में भी आतंकियों ने पैट्रोलिंग कर रहे जवानों पर हमला कर दिया। आतंकियों और सेना के जवानों के बीज मुठभेड़ में नगरोटा में चार आतंकी ढेर हो गए। इसमें सेना के तीन जवान भी शहीद हुए हैं। वहीं सांबा में जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया।
#WATCH: Shiv Sena's Sanjay Raut speaks on today's attack/infiltration bid, says PM now must ask Defence Minister to gouge out Pak's eyes. pic.twitter.com/YTMqutSTOl
— ANI (@ANI_news) November 29, 2016