शांतिपूर्ण तरीके से दक्षिण चीन सागर विवाद का निपटारा हो: भारत

0

 

नयी दिल्ली

भारत और जापान ने आज दक्षिण चीन सागर से जुड़े सभी पक्षों से इस विवाद का शांतिपूर्ण तरीके से समाधान निकालने की बात कही है। भारत और जापान दोनो ने कहा है कि बिना किसी धमकी या बल प्रयोग के संयुक्त राष्ट्र समर्थिक पंचाट के फैसले के प्रति सर्वोच्च सम्मान प्रकट किया जाए।

इसे भी पढ़िए :  सलमान की दबंगई, महाराष्ट्र महिला आयोग के सामने नहीं हुए पेश

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और जापानी समकक्ष जनरल नकातानी के बीच हुई बैठक के दौरान दोनों देशों ने आतंकवाद की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए मजबूत अंतरराष्ट्रीय गठजोड़ करने की वकालत की है। पर्रिकर और नकातानी ने इस बात को स्वीकार किया कि हिन्द महासागर और प्रशांत महासागर को जोड़ने वाले समुद्र में शांति एवं स्थिरता पूरे प्रशांत क्षेत्र में शांति एवं समृद्धि के लिए जरूरी है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में सुरक्षा बलों को भारी कामयाबी, मुठभेड़ में 7 आतंकी ढेर