पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने पीएम मोदी की महत्वकांशी योजना ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का नाम बदल दिया है। राज्य सरकार ने एक सर्कुलर जारी कर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का नाम बदलने का फैसला लिया है। अब प्रदेश में इस योजना को ‘मिशन निर्मल बांग्ला’ के नाम से जाना जाएगा।
हाल ही में पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने राज्य के सभी सचिवों और डीएम को एक लेटर जारी कर कहा, “केंद्र और राज्य सरकार के साझा संसाधनों के जरिए चलने वाली ग्रामीण विकास योजनाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष नाम दिए गए हैं।” ममता सरकार के इस आदेश के बाद केंद्रीय स्तर पर अजीविका (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) को अब आनंदधारा (राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन), बांग्लार ग्राम सड़क योजना और बांग्लार गृह प्रकल्प के नाम से जाना जाएगा। सरकार द्वारा केंद्रीय योजनाएं का नाम बदलने का बीजेपी की राज्य ईकाई ने विरोध किया है।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर