दिल्ली: कश्मीर में फिर आतंकी हमले शुरू हो गऐ है रविवार को पुंछ के अल्लाह पीर इलाके में मुठभेड़ का जो सिलसिला शुरू हुआ और देखते ही देखते दूसरी जगहों से भी आतंकी गतिविधियों की खबरें आने लगीं। सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने तीन जगहों पर घुसपैठ की कोशिश की है। जवाबी कार्रवाई में 4 आतंकी मार गिराए गए हैं। आतंकियों की गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया जबकि 2 से 3 के घायल होने की खबर है।
रविवार को सुबह पुंछ के अल्लाह पीर इलाके में आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। आतंकियों की गोली से पुलिस के एक कॉन्स्टेबल शहीद हो गए। आतंकी इलाके में स्थिति मिनी सचिवालय की निर्माणाधीन इमारत में घुस गए। अब भी वहां मुठभेड़ जारी होने की खबरें हैं। बताया जा रहा है कि अंदर 2 से 3 आतंकी छिपे हुए हैं। इस मुठभेड़ के अलावा नौगाम सेक्ट में एल ओ सी के पास कुछ आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ की खबर है।
बताया जा रहा है कि आतंकियों ने नौगाम, गुरेज और तंगधार में घुसुपैठ की कोशिश की है। सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़ में 4 विदेशी आतंकी मारे गए हैं। सुरक्षाबलों को आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद हुए। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी बताया जा रहा है। पुंछ में हुए एनकाउंटर पर डेप्युटी सीएम निर्मल सिंह ने कहा कि ये सब पाकिस्तान की निंदनीय हरकतें हैं। पाक कश्मीर में समस्या पैदा कर रहा है। जिससे कश्मीर के हालात बिगड़ते जा रहे है।