सुपौल :बिहार में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। इसे शहाबुद्दीन की रिहाई का असर, और उनकी रिहाई से अपराधियों को मिली प्रेरणा कह लीजिए या कुछ और।शहाबुद्दीन की रिहाई की खबर सुनते ही बिहार में अपराधियों के हौंसले बुलंद हो गए हैं। जिस दिन शहाबुद्दीन की रिहाई की खबर आई उसी दिन बिहार के सुपौल से तीन लड़कियों का लड़कियों का अपहरण कर लिया गया। ये तीनों लड़कियां हाईस्कूल की स्टूडेंट हैं, और इनमें से दो नाबालिग है। अपहरण के इस मामले को लेकर पुलिस कितनी गंभीर है इसकी बानगी भी देख लीजिए। इस मामले पर हमने जब सुपौल के एसपी डॉक्टर कुमार ऐकले से बात करनी चाही तो उन्होने मामले की कोई जानकारी होने से इनकार किया। इसके बाद हमने जब सुपौल के सदर थाने के एसएसओ रामइकबाल यादव से बात की उन्होने जो कहा वो चौंकाने वाला था। उन्होने ये जानकारी तो दी कि तीन लड़कियां गायब हुई है। उन्होने ये भी कहा कि तीनों लड़कियों के अपहरण का मामला दर्ज़ किया है, साथ उन्होने ये भी कहा कि तीनों लड़कियां खुद ही भाग गई है मामले को लेकर जिले के आला अधिकारियों का ये उपेक्षापूर्ण रवैया दिखाता है कि पुलिस इस मामले को लेकर कितनी गंभीर है।
अगले पेज पर पढ़िए- कब और कैसे गायब हुई लड़कियां, और अपह्रित लड़कियों की तस्वीरें
इसे भी पढ़िए-बिहार : पकड़ा गया अब तक का सबसे भ्रष्ट अधिकारी, पढ़िए घर से क्या क्या मिला