मोदी के खिलाफ बोलने पर एक शख्स की क्रिकेट स्टंप्स से पिटाई

0
मोदी

ATM की लाइन में एक 45 साल के व्यक्ति पर क्रिकेट स्टंप्स से हमला कर दिया गया उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लागू की गई नोटबंदी की आलोचना कर दी थी। और एटीएम के बाहर लगी लंबी लाइनों के लिए उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, ये लाइन मोदी जी की वजह से लगी है।

इसे भी पढ़िए :  मद्रास HC ने नोटबंदी को ठहराया सही, कहा- 'देशहित में है करंसी बैन'

घटना दक्षिणपूर्वी दिल्ली के जैतपुर इलाके की है। पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, लल्लन सिंह कुशवाहा 15 दिसंबर को टीवी खरीदने के लिए जा रहे थे। तब उसने रास्ते में एटीएम की लंबी लाइन देखी ये देखकर कुशवाहा ने फौरन कहा कि मोदी जी की वजह से लाइन लगी हुई हैं।

तब भीड़ में से एक युवक बाहर निकल कर आया और कुशवाहा को पीटना शुरु कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  बिहार : पकड़ा गया अब तक का सबसे भ्रष्ट अधिकारी, पढ़िए घर से क्या क्या मिला

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, कुशवाहा ने कहा, “मैं एटीएम की लाइन में नहीं खड़ा था, लेकिन मैंने लाइन में लोगों को परेशान होते देखा तब मैंने नोटबंदी की आलोचना की। फिर अचानक एक शख्स निकल के आया उसने मुझे गाली देना शुरु कर दिया मैंने उस्से कहा की क्यों गाली दे रहे हो तो उसने मारपीट शुरु कर दी और कहा, कि तुम कैसे प्रधानमंत्री की आलोचना कर सकते हो।”

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी का असर: सब्जी बेचने को मजबूर हुईं पूर्व मुख्यमंत्री की बहू !

पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 और 341 के तहत (गलत तरीके से संयम के लिए सजा) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए सजा) दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।