लालू यादव ने शंकराचार्यों की नियुक्ति में मांगा आरक्षण…

0
file photo

आर.एल.डी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने चारों पीठों के शंकराचार्यों की नियुक्ति में आरक्षण की मांग की है। गुरुवार को ट्वीट के जरिए लालू ने कहा ”चारों पीठों के शंकराचार्यों की नियुक्ति में भी आरक्षण होना चाहिए. युगों-युगों से वहां सिर्फ एक वर्ण और एक ही जात का आरक्षण क्यों है सोचिए?”

लालू यादव के इस ट्वीट को आधे घंटे के भीतर 82 लोगों ने रिट्वीट किया और 197 लोगों ने लाइक किया। ट्विटर पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दीं।

इसे भी पढ़िए :  आज होगा नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार, 14 से 15 मंत्री शपथ लेंगे शपथ !

ये देखिए अलग-अलग लोगो की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं:

उमेश यादव ने लालू के ट्वीट के जवाब में कहा,”आपने सही कहा सर। हिंदू धर्म के ओबीसी, एससी और एसटी के लोगों को भी आरक्षण।एक ही जाति सदियों से आरक्षण का लाभ उठा रही है, यह ठीक नहीं है।”

धीरज ने लिखा,”बात तो सही है। आखिर ब्राह्मण ही क्यों बने शंकराचार्य?”

इसे भी पढ़िए :  जाम खुलवाने गये दारोगा को बच्ची ने कहा, 'चुप रहिये नहीं तो सस्पेंड करवा देंगे'

दर्पण ने कहा,”आरजेडी में भी आरक्षण होना चाहिए. हर बार राबड़ी, लालू, तेजस्वी और तेज ही क्यों? अब तो बख़्श दो. या जाति के नाम पर देश को खोखला कर के दम लेना है?”

आजाद बहादुर ने कहा,”लालू जी, आप देश में अकेले ऐसा राजनेता हो जो सामाजिक क्रांति ला सकता है. थोड़ी और मेहनत करनी होगी.”

इसे भी पढ़िए :  ममता बनर्जी पर भड़के संबित पात्रा, कहा- जैसे कश्मीरी पंडितों ने अपना घर छोड़ा वैसे ही सारे हिंदू बंगाल से निकल जाएं क्या

सुधांशु ने कहा,”आरजेडी में भी आरक्षण होना चाहिए. सब कुछ एक ही परिवार या जाति का क्यों?”

रामेश्वर ने कहा,”योग्य व्यक्ति कभी आरक्षण की मांग नहीं करते. वे कॉम्पिटिशन में भाग लेने में विश्वास रखते हैं.”

लालू यादव का ये आरोपो का दौर चलता आया हैं उन्होने कहा है कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जातिगत आरक्षण को ख़त्म करना चाहता है।