उप्र के शामली में दारोगा व तीन सिपाहियों को जिंदा जलाने का प्रयास

0
उप्र
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार

शामली : बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर देशभर में सुर्खियों में रहे उप्र के कैराना में अब खाकी भी सुरक्षित नहीं रही। गांव पावटीकलां में रविवार को दबिश देने गए दारोगा और तीन सिपाहियों पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया गया। आरोपियों ने फायरिंग करते हुए उन्हें बंधक बनाकर जिंदा जलाने का प्रयास भी किया।

इसे भी पढ़िए :  छात्रा ने पैर पर लिखे सुसाइड नोट, पोस्टमार्टम के दौरान खुला राज

पावटीकलां गांव निवासी अमानत में खयानत के आरोपी आलिम उर्फ मास्टर के घर में बड़ी मात्र में तस्करी कर मादक पदार्थ लाए जाने की सूचना पर दारोगा आदेश कुमार, सिपाही देव सिंह रावत, जितेन्द्र व शकील ने उसके घर पर दबिश दी। पुलिस के अनुसार जैसे ही टीम पहुंची, आरोपी व परिजनों ने उन पर धारदार हथियार व लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। फायरिंग भी की। हथियार छीनने का प्रयास करते हुए वर्दी फाड़ दी। दारोगा समेत साथी पुलिसकर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया और गैस सिलेंडर से आग लगाकर जिंदा जलाने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह मोबाइल से फोन कर थाने को सूचना दी। इसके बाद एसपी डॉ. अजयपाल शर्मा पुलिस व पीएसी के साथ गांव पहुंचे। पुलिस फोर्स देखकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने दारोगा व तीनों सिपाहियों को मुक्त कराया।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब विधानसभा का सबसे काला दिन! संसद के दौरान चले जूते