तमिलनाडू की जे जयललिता रविवार को दिल दौरा पड़ने के बाद असपतला में भर्ती है। राज्य में अम्मा के लिए लोगों के प्यार से हर कोई वाकिफ है। यही वजह है कि जब से लोगों को उनकी बीमारी का पता चला है उनके समर्थक हॉस्पिटल के बाहर जमा हो गए हैं और उनके जल्दी सेहतमंद होने की दुआ मांग रहे हैं।
कडलोर जिले के गांधी नगर में रहने वाले एआईएडीएमके कार्यकर्ता ने बीती रात जया की हालत नाजुक होने की खबर सुनी और वह उसी वक्त मर गया। दूसरी तरफ पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने पूरी रात अस्पताल के बाहर रो-रोकर गुजार दी। बता दें कि जया की हालत अभी तक नाजुक बताई जा रही हैं। उन्हें आईसीयू में हार्ट असिस्ट डिवाइस पर रखा गया है।
AIADMK member from Cuddalore district (Gandhi Nagar) died after seeing news about #jayalalithaa‘s health condition yesterday night
— ANI (@ANI_news) December 5, 2016
केंद्र सरकार की तरफ से जयललिता के इलाज के लिए डॉक्टरों की एक टीम चेन्नई भेजी गई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा खुद भी अपोलो के हेड के साथ लगातार संपर्क में बने हुए हैं। जेपी नड्डा ने बताया कि केंद्र सरकार हर संभव मदद के लिए तैयार है।
अगली स्लाइड में खबर का बाकी अंश