मेट्रो ट्रेन आजकल लोगों के जीवन का हिस्सा बन गई है। यह लोगों के लिए एक आरामदायक साधन है, जो कम समय में एक जगह से दूसरी जगह ले जाती है। अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोग भी इस साधन का उपयोग कर सकते है। जल्द ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाली मेट्रो ट्रेन शुरु होने वाली है। लेकिन अभी इसमें थोड़ा समय बाकी है इस रूट पर चलने के लिए डिजाइन की गई नई मेट्रो ट्रेन की तस्वीरें सामने आ गई हैं। जिन्हें देखकर आप भी इसमें सफर करने के लिए उत्साहित हो जाएंगे। इन बोगियों को चाइना में डिजाइन किया गया है। जिसमें कई बदलाव किए गए हैं। ये पुरानी बोगियों के मुकाबले काफी स्पेशियस होंगी, कलर्स में चेंज है और ऐक्वा थीम का ध्यान रखते हुए इसे स्मूथ ब्लू और ग्रीन कलर का लुक दिया गया है।
नए रूट पर चलने वाली 4 बोगी की मेट्रो ट्रेन एक बार में लगभग 1000 यात्रियों को ले जा सकेगी और इसमें बैठने के लिए 186 सीट्स होंगी। शुरू में इस रूट पर 4 बोगियों वाली ट्रेन चलाई जाएगी जिसे बाद में 6 बोगियों तक बढ़ाया जा सकता है। मेट्रो ट्रेन की ये नई बोगियां फरवरी 2017 में ट्रायल रन के लिए लाई जाएंगी और सफल टेस्ट रन के बाद जुलाई 2017 से इनकी डिलिवरी शुरु हो जाएगी।
29 किलोमीटर के नोएड-ग्रेटर नोएडा रूट पर चलने के लिए लगभग 76 बोगियां आएंगी। हर एक बोगी की रकम लगभग 4 करोड़ रुपये है।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा काम आगामी 2017 के मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है। इस नए मेट्रो रूट की परियोजना पर नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) और दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) मिलकर काम कर रहे हैं। एनएमआरसी इस परियोजना पर 5, 556 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। साथ ही इस रूट पर कुल 22 मेट्रो स्टेशन बनेंगे। इसके अलावा नए रूट पर भीड़-भाड़ के समय हर 10 मिनट में 19 ट्रेन चलाने का टारगेट सेट किया गया है।