हाथ में तलवार देकर कहते हो चलाओ मत: अखिलेश यादव

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के 25 साल पूरे होने पर शनिवार(5 नवंबर) को लखनऊ में धूमधाम से रजत जयंती समारोह मनाया गया। इस समारोह में लालू प्रसाद यादव, शरद यादव, मुलायम सिंह यादव, सीएम अखिलेश यादव और शिवपाल यादव सहित अन्य दिग्गज शामिल हुए।

इस समारोह में भतीजे अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव ने एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री के रूप में अपनी कैबिनेट से चाचा शिवपाल सहित चार मंत्रियों को बर्खास्त कर चुके अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि उनके हाथ में तलवार थमाई जाए और फिर कहा जाए कि वह उसे चलायें नहीं।

इसे भी पढ़िए :  छत्तीसगढ़: नकसली हमले में CRPF के 11 जवान शहीद, कई घायल

अखिलेश ने समारोह में कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति का नाम लेते हुए कहा कि ‘प्रजापति को कहेंगे कि हमें (आप) तलवार दे देते हो भेंट में और उधर कहते हो कि मैं तलवार ना चलाऊ। ऐसा कैसे हो सकता है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी- एक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी दूसरे ने किया आत्मदाह का प्रयास-पढ़िए पूरा मामला

समारोह के संयोजक गायत्री ने मंच पर बैठे सभी अतिथियों का तलवार देकर स्वागत किया था। गायत्री को अखिलेश एक बार अपनी कैबिनेट से बर्खास्त कर चुके हैं। अखिलेश ने इसी बहाने संभवत: यह समझाने की कोशिश की कि मुख्यमंत्री बनाया है तो वह अपने अधिकारों का इस्तेमाल करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  हिंदू देवी-देवताओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, पकड़ने के लिए फ़ेसबुक के दफ़्तर तक पहुंच गई पुलिस, आरोपी का नाम जब्बार

सपा के भीतर मचे घमासान का परोक्ष रूप से उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि राम मनोहर लोहिया ने कहा था कि लोगों को उनकी बात समझ आएगी, लेकिन उनके मरने के बाद। ‘‘मैं इसी बात को दूसरे रूप में कहता हूं कि लोगों को समझ में आएगा लेकिन सपा का नुकसान हो जाने के बाद।’’