दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और हालही में दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए मनोज तिवारी के बीच ट्विटर पर जंग शुरू हो गई है। केजरीवाल ने मनोज तिवारी के उस बयान को लेकर हमला बोला है जिसमें नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं देना चाहिए।
टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में मनोज तिवारी के इस बयान पर सीएम ने उन सहित बीजेपी पर हमला बोल दिया। केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि ‘ये दिल्ली के लोगों का अपमान है। भाजपा दिल्ली वालों को पूर्ण नागरिक का हक नहीं देना चाहती, अपने ही देश में सेकेंड क्लास सिटिजन रखना चाहती है।’
ये दिल्ली के लोगों का अपमान है। भाजपा दिल्ली वालों को पूर्ण नागरिक का हक़ नहीं देना चाहती, अपने ही देश में second class citizen रखना चाहती ह https://t.co/CHdWFIdm2S
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 4, 2016
केजरीवाल के इस ट्वीट के बाद मनोज तिवारी ने भी ट्वीट के जरिये जवाब दिया-‘पूरा बयान तो सुन लिया करें, अरविंद केजरीवाल भाई साहब, विरोध की इतनी जल्दी भी क्या है। कल पूरा विडियो भेज दूंगा, असत्य रिपोर्ट पर फिर कूद पड़े आप।’ ़
पूरा बयान तो सुन लिया करें @ArvindKejriwal भाइसाब..विरोध की इतनी जल्दी भी क्या है..कल पूरा विडीओ भेज दूँगा..असत्य रिपोर्ट पर फिर कूद पड़े आप https://t.co/Y1sTwQBDMq
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) December 4, 2016