इराक में लापता भारतीयों पर बोलीं सुषमा स्वराज, ‘बिना सूबत नहीं बता सकती मृत, ये पाप है’

0
सुषमा स्वराज
फाइल फोटो

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि मोसुल में गायब 39 भारतीयों के मारे जाने को लेकर उनके पास कोई सूचना नहीं है। सुषमा ने कहा कि जब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिल जाता, उनकी सरकार मोसुल में भारतीयों की खोज जारी रखेगी। उन्होंने इस मुद्दे पर उन्हें घेरने में जुटे विपक्षी सांसदों को जवाब देते हुए कहा कि वह बिना सबूत किसी को मरा हुआ घोषित करने का पाप अपने सिर नहीं ले सकती हैं। सुषमा ने कहा कि उन्होंने लापता भारतीयों के बारे में संसद में कोई गलत बयानी नहीं की है। मैंने कभी नहीं कहा कि वे लोग मारे गए या फिर जिंदा है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर पीएम के बयान पर विपक्ष अड़ा, ममता-माया-राहुल ने लगाई आरोपों की झड़ी

 

विदेश मंत्री ने लोकसभा में कहा, “बिना किसी सबूत के किसी को मृत घोषित करना एक गुनाह है और मैं इस पाप की भागीदार नहीं बनूंगी।” विपक्ष ने सुषमा पर आरोप लगाया था कि वह भारतीयों के जीवत होने के बारे में संसद को भ्रमित कर रही हैं। इसी पर सुषमा स्वराज जवाब दे रही थीं।

 

 

उन्होंने भरोसा दिलाया कि भारतीयों को ढूंढना सरकार का कर्तव्य है और अभी तक कोई भी शव, खून का निशान, सूची या आईएसआईएस की वीडियो नहीं मिल पाई है। मोसुल से लापता 39 भारतीयों में अधिकतर पंजाब से हैं। 2014 में जब आईएसआईएस ने इराक के दूसरे सबसे बड़े शहर पर कब्जा किया था तब इन भारतीयों को भी बंदी बना लिया था।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के गाने पर जमकर नाचे बीजेपी विधायक, डांस का वीडियो हुआ वायरल

 

 

हालांकि इराकी सुरक्षा बलों ने नौ जुलाई को मोसुल को इस्लामिक स्टेट से मुक्त करा लिया था। हालांकि इसके बाद विदेश राज्य मंत्री वी.के.सिंह ने इराक का दौरा किया था। इराक के विदेश मंत्री इब्राहिम अल-जाफरी ने सोमवार को कहा था कि मोसुल से लापता 39 भारतीय जीवित हैं या नहीं इसे लेकर वह निश्चित नहीं हैं। मोसुल को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के कब्जे से मुक्त करा लिया गया है। अल-जाफरी ने मीडिया से कहा था, “मैं 100 फीसदी निश्चित नहीं हूं कि मोसुल से लापता 39 भारतीय जीवित हैं।”

इसे भी पढ़िए :  संसद में मंत्रियों-सांसदों को छोड़ किसी और का इंटरव्यू-फोटोग्राफ नहीं ले सकेंगे पत्रकार

 

 

इस मामले को लेकर देश को गुमराह करने के विपक्ष के आरोपों के संबंध में उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने कभी नहीं कहा कि वे जिंदा हैं और न ही मैंने ये कहा कि वे मारे गए हैं । इराक के विदेश मंत्री पिछले दिनों भारत आए थे और उन्होंने यह भरोसा दिया है कि अब वह जो भी जानकारी देगा , सबूत के साथ ही देगा।’’

Source: Jansatta