बाबा रामदेव बोले, चीनी प्रॉडक्ट्स का बहिष्कार कर दें तो नाक रगड़ने पर मजबूर होगा चीन

0
चीन

डोकलाम के मुद्दे पर भारत और चीन के बीच तनातनी चल रही है। चीन बार-बार भारत को डोकलाम से अपनी सेना हटाने को कह रहा है। भारत भी अपने रुख पर कायम है। ऐसा पहली बार नहीं है कि भारत और चीन के बीच तनाव हुआ है। इतिहास में ऐसे कई मौके आए हैं। इस बार बाबा रामदेव ने एक उपाय बताया है। रामदेव का दावा है कि अगर वह उपाय किया गया तो चीन नाक रगड़ने पर मजबूर हो जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  चीन के दौरे के बाद, 5 सितंबर से 7 सितंबर तक म्यांमार में रहेंगे मोदी

दरअसल योग गुरु और पतंजलि के प्रॉडक्ट्स से भारतीय बाजार पर छाये हुए बाबा रामदेव ने बाजार को ही चीन के खिलाफ हथियार बनाने की सलाह दी है। रामदेव ने कहा है कि अगर हम चीनी प्रॉडक्ट्स का बहिष्कार कर दें तो चीन को भारत के सामने झुकना होगा और नाक रगड़ने पर मजबूर होना होगा।

इसे भी पढ़िए :  चीन में बड़ा हादसा: दो कोयला खदानों में विस्फोट से करीब 60 लोगों की मौत

रामदेव का दावा है कि ऐसा हुआ तो चीन निश्चित तौर पर अपने कदम पीछे खींच लेगा। ऐसा नहीं है कि चीनी प्रॉडक्ट्स का बहिष्कार का आह्वान करने वाले रामदेव पहले शख्स हैं। पाकिस्तान से चीन की नजदीकियां और चीन के साथ हमारी तनातनी के बीच अक्सर कई संगठन चीनी सामान के बहिष्कार के लिए मुहिम चलाते दिखते हैं। हालांकि यह कहा जा सकता है कि बाबा रामदेव जैसे मशहूर लोगों की तरफ से खुल कर ऐसी टिप्पणी कम ही देखने को मिली है।

इसे भी पढ़िए :  चीन ने बच्चों के मुस्लिम नाम रखने पर लगाया प्रतिबंध

Source: Navbharat Times