भारतीय समुदाय के मांग पर अमेरिका दिवाली पर डाक टिकट जारी करेगा

0

 

दिल्ली

अमेरिका के  डाक विभाग ने आज कहा कि वह दिवाली पर डाक टिकट जारी करेगा। इससे यहां भारतीय मूल के अमेरिकी समुदाय की काफी समय से लंबित मांग पूरी होगी। अमेरिकी डाक सेवा ने एक बयान में कहा है कि दिवाली पर डाक टिकट जारी किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  लेडी गागा से मिले दलाई लामा, चीन ने जताई आपत्ति

डाक टिकट के डिजाइन में एक ‘दीया’ की तस्वीर है जिसकी पृष्ठभूमि सुनहरी है। अमेरिकी डाक सेवा ने बताया कि इसे पांच अक्तूबर को न्यूयार्क स्थित भारतीय दूतावास में पहले पहल जारी किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  बाढ़ से भी होती है कमाई

हिंदू धर्म दुनिया का एकमात्र ऐसा प्रमुख धर्म था जिसके लिए अमेरिकी डाक सेवा ने कोई डाक टिकट नहीं जारी किया था।

अमेरिकी कांग्रेस के समक्ष ‘दिवाली स्टाम्प प्रोजेक्ट’ के लिए अभियान का नेतृत्व करने वाली न्यूयार्क निवासी रंजू बत्रा ने बताया, ‘‘यह एक सपना था जो सच हो गया। इसके लिए मुझे सात साल का वक्त लगा।’’

इसे भी पढ़िए :  किम की धमकी के बाद ट्रंप की चेतावनी