मोदी बने ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’, बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़ लोकप्रियता में जीता नंबर-1 का खिताब

0
टाइम

अमेरिका की प्रसिद्ध मैग्जीन ‘टाइम’ ने हर साल दिए जाने वाले ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ खिताब के लिए एक बार फिर ऑनलाइन सर्वे कराया। आपको जानकर बेहद खुशी होगी कि इस सर्वे में हुई ऑनलाइन वोटिंग में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनियाभर के अलग-अलग क्षेत्रों के सभी जाने-माने दिग्गजों को पछाड़ दिया है। ‘टाइम’ के मुताबिक, रविवार मध्यरात्रि को वोटिंग बंद हो जाने के बाद नरेंद्र मोदी डाले गए कुल वोटों का 18 फीसदी लेकर सबसे आगे थे, जबकि अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा, अमेरिका के ही नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा विकीलीक्स के विवादास्पद संस्थापक जूलियान असांजे संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे, और तीनों को सात-सात फीसदी ‘हां’ वाले वोट हासिल हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  भारत को मिली बढ़त, रूस से मिलकर बनाएगें 25 अरब डॉलर की पाइपलाइन

18% वोट के साथ ही रीडर्स पोल में पीएम मोदी सबसे आगे निकल गए। हालांकि, विनर का आखिरी फैसला टाइम के एडिटर्स की टीम 7 दिसंबर को करेगी। 2015 का पर्सन ऑफ द ईयर जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल को चुना गया था। मोदी का नाम लगातार चौथे साल लिस्ट में था।

टाइम हर साल ऐसे शख्स को “टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ चुनता है, जो पॉजिटिव या नेगेटिव रूप से पिछले साल सबसे ज्यादा खबरों में रहा हो। “पर्सन ऑफ द ईयर’ का नाम टाइम मैगजीन के एडिटर्स तय करते हैं, लेकिन इस पोल के जरिए पाठकों को अपनी राय रखने का मौका मिलता है। वोटिंग 4 दिसंबर को अमेरिकी वक्त के तहत रात 11:59 बजे खत्म हुई थी। सर्वे में मोदी पिछले एक हफ्ते से आगे थे।
इस पोल में दावेदार के तौर पर कुल 30 शख्सियतों (और ग्रुपों) को शामिल किया गया था, जिनमें व्हिसलब्लोअरों से लेकर खिलाड़ी और पॉप गायक तक शामिल थे।

इसे भी पढ़िए :  पूर्व 6 जजों की नियुक्ति पर केंद्र सरकार ने लगाई रोक, कहा- आईबी ने दी है खराब रिपोर्ट

हर साल ‘टाइम’ का संपादक मंडल ही अंतिम निर्णय लेता है कि ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ का खिताब किसे दिया जाए, लेकिन वे अपने पाठकों को भी वोट करने का विकल्प देते हैं, जो पत्रिका के मुताबिक खिताब का विजेता तय करने में ‘काफी महत्वपूर्ण भूमिका’ निभाता है।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल ने कहा रम्या पर देशद्रोह का केस, तो मोदी पर क्यों नहीं