संसद के शीतकालीन सत्र में अब तक नोटबंदी के मुद्दे के चलते काम नहीं हो पाया है। दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष आक्रामक मूड में है और वोटिेंग के साथ बहस की मांग कर रहा है। सरकार इससे इनकार कर रही है। लेकिन सोमवार (5 दिसंबर) को नोटबंदी पर लोकसभा में बहस हो सकती है। स्पीकर सुमित्रा महाजन ने बताया कि वोटिंग के बिना बहस कराने का प्रस्ताव आया है। यह प्रस्ताव बीजू जनता दल के भ्रतृहरि महताब और तेलंगाना राष्ट्र समिति(टीआरएस) के जितेंद्र रेड्डी ने नियम 193 के तहत नोटिस दिया है। यदि इस पर बहस होती है तो संसद में चल रहा गतिरोध समाप्त हो सकता है।
नियम 193 के अनुसार कोई भी सदस्य जनता से जुड़े मसले पर तत्काल बहस चाहता हो वह लिखित में नोटिस दे सकता है। गौरतलब है कि संसद का शीतकालीन सत्र 16 नवंबर से शुरू हुआ था। शीतकालीन सत्र में अभी तक राज्य सभा में पहले दिन बहस हुई थी। उसके बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदन में बुलाने की मांग को लेकर हंगामे के चलते काम नहीं हो पाया। वहीं लोकसभा में सरकार ने हालांकि आयकर कानून संशोधन पास करा लिया लेकिन इसके अलावा कोई काम नहीं हो पाया है। वहीं विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में बैठक की है।