दिग्विजय सिंह ने पीएम जताई उम्मीद, कहा-पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के लिए रूस, चीन को करेंगे राजी

0
दिग्विजय सिंह

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक के बाद एक ट्वीट कर पीएम से उम्मीद जताई है कि सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए रूस और चीन को प्रभावित करने में वह सक्षम होंगे। दिग्विजय ने ट्वीट कर कहा, ‘ब्रिक्स देशों से हमारे विशिष्ट मेहमानों का हम गर्मजोशी से स्वागत करते हैं। ब्रिक्स दुनिया की आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करता है और यह दुनिया की जीडीपी का 22 प्रतिशत निर्माण करता है। उम्मीद है कि प्रधानमंत्री पाकिस्तान के राज्य प्रायोजित आतंकवाद के बारे में ब्रिक्स के अन्य सदस्यों को राजी करने में सक्षम होंगे।’

सिंह ने अगले ट्विट कर कहा, ‘अगर चीन और रूस संयुक्त रूप से भारत में आतंकवाद अपराध के आकाओं और आरोपियों को भारत को सौंपने के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाएंगे तो पाकिस्तान इससे इनकार नहीं कर सकेगा।’

यही नहीं रूके सिंह, एक और ट्वीट कर उन्होंने पीएम को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘मोदी क्या आप अपनी भाषण कला से उन्हें राजी करने में सक्षम होंगे? मुझे पूरी उम्मीद है कि आप ऐसा करेंगे। आपको शुभकामनाएं।’

इसे भी पढ़िए :  पंजाब चुनाव से पहले बीजेपी को याद आए गुरू गोबिंद सिंह!

 

इसे भी पढ़िए :  पूर्व सैनिक ग्रेवाल के बेटे का आरोप, पुलिस ने लात घूंसों से पीटा