एसिड अटैक सर्वाइवर रेशमा कुरेशी न्यूयॉर्क फैशन वीक में रैंप वॉक करती नज़र आयीं। फ़ैशन वीक के पहले दिन उन्होने यहां भारतीय डिज़ाइनर अर्चना कोचर का डिज़ाइन किया हुआ फ्लोराल फ्लोर लेंथ गाउन पहनकर कैट वॉक किया। इस कार्यक्रम के दौरान रेशमा के साथ भारतीय एक्ट्रेस सनी लियोनी भी नज़र आयीं।
सौंदर्य ब्लॉगर रेशमा बानो ने 2014 में एसिड अटैक में अपना पूरा चेहरा और एक आंख खो दी थी। रेशमा के जीजा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया था। इसके बावजूद रेशमा ने कभी अपनी जिंदगी में हार नहीं मानी।
रेशमा ‘मेक लव नोट स्कार्स’ नाम के एक NGO की सदस्य हैं । हमले के बाद से, रेशमा मेकअप और फैशन के बारे में वीडियो बनाती है और भारत में एसिड की बेरोकटोक बिक्री के विनियमन के लिए कैंपेन करती है। तसवीरों में देखिये फ़ैशन वीक में रैंप वॉक करती हुई रेशमा!
अगले पेज पर पढ़िये कि 2013 में प्रीति राठी पर उनके पड़ोसी अंकुर लाल पंवार द्वारा किए गए जानलेवा एसिड अटैक मामले पर मुंबई हाईकोर्ट का क्या फैसला है।