बैंकों को कर्ज नहीं चुकाने के मामले में भगोड़ा घोषित कारोबारी विजय माल्या की भारत वापसी जल्द हो सकती है। माल्या ने ट्रायल कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि उनका पासपोर्ट बहाल किया जाए ताकि वे लौट सकें।
विजय माल्या के वकील ने पटियाला कोर्ट को बताया कि वो भारत आना चाहते हैं लेकिन उनका पासपोर्ट भारत सरकार रद्द कर चुकी है, इसलिए इन हालातों में माल्या भारत नहीं आ सकते। माल्या के वकील ने कोर्ट में पेशी से छूट की अर्जी लगाई है, जिस पर कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा है। पटियाला कोर्ट इस मामले पर अगली सुनवाई 4 अक्टूबर को करेगा।
गौरतलब है कि मुंबई की निचली अदालत ने पिछले हफ्ते उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। माल्या पर बैंकों के करीब 9,400 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाए बगैर देश छोड़कर भागने का आरोप है।
इससे पहले पिछले हफ्ते ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने माल्या के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था। तब इस शराब कारोबारी की 6,630 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी। कुल मिलाकर ईडी अब तक शराब कारोबारी की 8,041 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुका है। कुछ महीने पहले ही उसने माल्या की 1,411 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी।