जिन वजहों से एनडीटीवी पर लगा बैन, उनपर अभी भी लगा है प्रश्नचिन्ह

0
एनडीटीवी

पठानकोट मामले पर संवेदनशील जानकारीयां लीक करने के आरोप में केंद्र सरकार ने एनडीटीवी इंडिया चैनल पर एक दिन का प्रतिबंध लगाया है। लेकिन जानकारी से जिन आतंकवादियों को फायदा पहुंचने की बात सरकार द्वारा की जा रही है उसकी तो अभी तक जांच भी पूरी नहीं हुई है।

दरअसल सरकार का कहना है कि 4 जनवरी 2016 को अपने लाइव शो में एनडीटीवी के पत्रकार ने कहा था कि बिल्डिंग में दो आतंकी जिंदा हैं और उनके पास ही हथियारों का डिपो भी है। सेना और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के जो जवान वहां आतंकियों से लड़ रहे थे उनका कहना था कि आतंकियों को नहीं पता था कि पास में ही हथियारों का डीपो है। ऐसे में अगर वे वहां तक पहुंच जाते तो उन्हें रोकना और पकड़ना काफी कठिन हो जाता। हालांकि, ऑपरेशन खत्म होने के बाद भी उस जली हुई बिल्डिंग में से कोई मृत शरीर बरामद नहीं किया गया जिसके वहां छिपे होने का शक था। वहां से कोई हथियार या किसी तरह की गोलियां भी नहीं मिली थीं। लेकिन उससे पहले हुए हमले में चार आतंकी जरूर मारे गए थे।

इसे भी पढ़िए :  CRPF जवानों ने वीडियो में बयां किया दर्द, सरकार को आइना दिखाते हुए पूछे ये गंभीर सवाल, देखें दोनों वीडियो

16 मई 2016 को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में फोरेंसिक जांच में मिले अवशेषों का हवाले देते हुए कहा था कि जो दो लोग बिल्डिंग में थे वे आतंकी थे। लेकिन 21 मई को फोरेंसिक टेस्ट के हवाले से एक खबर आई थी कि रिपोर्ट में मिले सेंपल से कुछ पता नहीं लगा था और वह जलने की वजह से पूरी तरह खराब हो गए थे। रिपोर्ट में बस पुरुष के DNA सैंपल मिले थे। उससे यह नहीं पता लगा था कि वह कितने लोगों के थे। जले अवशेष से पता चला था कि उसमें कई व्यक्तियों से आनुवंशिक सामग्री शामिल थी।

इसे भी पढ़िए :  सियाचीन जवानों को मोदी सरकार का तोहफा, हार्डशिप अलाउंस मिनिमम 30 हजार हुआ