NDTV के बाद मोदी सरकार ने इस चैनल पर भी लगाया 1 दिन का बैन

0
प्रतिकात्मक फोटो।

नई दिल्ली। सरकार ने प्रसारण मंत्रालय की एक इंटर मिनीसट्रल समिति ने सिफारिश बाद एनडीटीवी इंडिया चैनल पर एक दिन के बैन की कार्रवाई की है। चैनल को एक दिन ऑफ एयर रखने के फैसले की काफी आलोचना हो रही है, और इसे ‘मीडिया की स्वतंत्रता का हनन’ बताया जा रहा है।

अभी यह मामला ठंडा ही नहीं कि अब खबर है कि सरकार की तरफ से ‘न्यूज टाइम असम’ चैनल को भी एक दिन के लिए बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नियमों के उल्लंघन पर ‘न्यूज टाइम असम’ एक दिन ऑफ एयर रहेगा।

इसे भी पढ़िए :  IND-AUS दूसरा टेस्ट: भारतीय खिलाड़ियों ने एक दूसरे से कहा ‘तू चल मैं आता हूं’,274 पर आउट हुई पूरी टीम

बता दें कि हिंदी समाचार चैनल एनडीटीवी इंडिया पर केंद्र सरकार के पैनल द्वारा एक दिन का प्रतिबंध लगाया गया है। केबल टीवी नेटवर्क (नियमन) कानून के तहत प्राप्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि ‘भारतभर में किसी भी मंच के जरिए एनडीटीवी इंडिया के एक दिन के प्रसारण या पुन: प्रसारण पर रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  पकिस्तान में दो हिंदुओं को गोली मारी

यह आदेश 9 नवंबर, 2016 को रात 12 बजकर 1 मिनट से 10 नवंबर, 2016 को रात 12 बजकर 1 मिनट तक प्रभावी रहेगा।’  आतंकी हमलों के कवरेज को लेकर किसी भी चैनल के खिलाफ दिया गया यह इस तरह का पहला आदेश है। इस बाबत नियम पिछले साल अधिसूचित किए गए थे।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस प्रतिबंध के आदेश को स्तब्ध करने वाला और अभूतपूर्व बताया है, वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि इस फैसले से लग रहा है कि देश में आपातकाल जैसे हालात हैं।

इसे भी पढ़िए :  J&K: उरी के बाद अब PDP नेता के घर आतंकी हमला, सुरक्षाकर्मियों से छीने AK-47   

अपने जवाब में एनडीटीवी चैनल ने कहा है कि यह किसी बात को अपने-अपने नजरिए से देखने का मामला है और जो सूचनाएं हमने प्रसारित की हैं वह पहले से ही प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के जरिए जनता के सामने थीं। एनडीटीवी ने मजबूती से इन आरोपों को नकारते हुए कहा है कि वह ‘तमाम विकल्पों पर विचार कर रहा है।