दिल्ली बनी ‘गैस चैंबर’, केजरीवाल ने मांगी मोदी सरकार से मदद

0
केजरीवाल
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार(5 नवंबर) को कहा कि राज्य ‘गैस चैंबर’ में तब्दील होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में धुंध के बढ़ते हुए स्तर को घटाने के लिए केंद्र सरकार के हस्तक्षेप की जरूरत है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली: डेंगू के मरीजों की संख्या बढकर करीब 1700 हुई

केजरीवाल ने कहा कि वाहनों पर पाबंदी जैसी ऑड-ईवन योजना इस धुंध को कम करने में कारगर साबित नहीं होंगे, क्योंकि अध्ययनों से पता चलता है कि पंजाब और हरियाणा से प्रदूषण युक्त धुंध के ‘व्यापक स्तर’ ने स्थिति को बद से बदतर कर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  लड़की के साथ रंगरलियां मनाते कैमरे में कैद कांग्रेस नेता, सेक्स स्कैंडल का वीडियो लीक

दिल्ली के सीएम ने कहा कि ‘प्रदूषण इस हद तक बढ़ गया है कि दिल्ली में वातावरण एक गैस चैंबर जैसा हो गया है। पहली नजर में इसका सबसे बड़ा कारण हरियाणा और पंजाब के खेतों में भारी मात्रा में खूंटी को जलाना प्रतीत होता है।

इसे भी पढ़िए :  सिद्धू की पार्टी भगोड़ों और दलबदलुओं का समूह: बादल

प्रदूषण के चलते नगर निगमों द्वारा संचालित स्कूलों को एक दिन के लिए बंद करने के निर्णय के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लंबे समय तक स्कूलों को बंद रखना व्यवहारिक समाधान नहीं है।